पूरनपुर (पीलीभीत)। दूसरे समुदाय के शिक्षक के साथ युवती के कमरे में होने की जानकारी पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। बाद में युवती की बहन वहां पहुंची, उसने बताया कि शिक्षक उनके जान-पहचान के हैं। इस पर युवती उसे सौंप दी गई। शिक्षक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
घटना नगर के एक मोहल्ले की है। बरेली का दूसरे समुदाय का शिक्षक फरहान क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में तैनात है और मोहल्ला में किराये का कमरा लेकर रहता है। एक युवती बृहस्पतिवार को युवक से मिलने उसके कमरे पर रात को पहुंची।
दूसरे समुदाय के शिक्षक के साथ युवती की जानकारी पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेंद्र सिंंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस शिक्षक और युवती को रात को ही कोतवाली ले आई।
पूरे मामले की सूचना पुलिस ने युवती की बहन को दी। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची युवती को उसकी बहन सौंप दी। इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि शिक्षक का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया.
ये भी पढ़ें - NAT Papers for UPS: NAT परीक्षा 2024-25 प्रक्टिस प्रश्नपत्र जूनियर स्तर
ये भी पढ़ें - शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण: परिवार की जटिल परिस्थितियां और स्थानांतरण की आवश्यकता
ये भी पढ़ें - ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में दूसरे दिन भी शिक्षक आंदोलित
ये भी पढ़ें - अब विद्यालयों की दीवारों पर लिखा जाएगा टोल फ्री नंबर