Bhadohi, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित रहने पर पांच शिक्षकों और एक शिक्षामित्र का वेतन और मानदेय रोक दिया। 21 और 22 नवंबर को औराई के शुकुलपुर विद्यालय के शिक्षक लाल बचन चौधरी, विकास नाथ पांडेय, दीपक कुमार चौबे, शिवरामपुर में शिक्षामित्र कमलावती देवी, सारीपुर में शिक्षिका पूनम मिश्रा और लठिया में शिवम कुशवाहा शामिल रहे। बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया।
उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपकों को जानकारी दी कि बार-बार विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों पर किस तरह की कार्रवाई पूर्व में की गई है।
ये भी पढ़ें - दिव्यांगों के पदोन्नति की बाधा दूर
ये भी पढ़ें - यूपी सिपाही भर्ती का परिणाम घोषित, शारीरिक परीक्षा जनवरी में
ये भी पढ़ें - शारदा प्रशिक्षण के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
ये भी पढ़ें - NAT 2024 विशेष: PARAKH APP पर कैसे कार्य करें?