कोविड काल में फ्रिज किए गए डीए के भुगतान की मांग

 



बस्ती। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव की अगुवाई में कोविड काल में परिषदीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों के फ्रिज किए गए डीए के भुगतान कराए जाने की मांग की है। सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।



 मांग किया कि अब जबकि प्रदेश की स्थिति पूर्ण रूप से सामान्य हो चुकी है तो कोविड के दौरान फ्रिज किए गए डीए का भुगतान कराया जाए। साथ ही बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों, शिक्षामित्र व कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान को जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की। इय दौरान राम निरंजन मौर्य, दीपक चौरसिया, शिवनाथ गुप्ता व अन्य मौजूद रहे


ये भी पढ़ें - कक्षा 6-8 हेतु मुख्य बिन्दु NAT आकलन Hindi, English, Maths, Selence एवं Social Science विषयों का किया जायेगा

ये भी पढ़ें - कक्षा 4-5 हेतु मुख्य बिन्दु- NAT आकलन Hindi, English, Maths एवं EVS विषयों 'का किया जायेगा

ये भी पढ़ें - NAT प्रश्न पत्र और OMR शीट वितरण