परिषदीय स्कूली बच्चों को अब हर गुरुवार को मिलेगा सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन

 लखीमपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नवंबर महीने से एमडीएम के साथ सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के तहत अतिरिक्त सामग्री दी जाएगी। इसको लेकर आदेश जारी हो गया है। हर बृहस्पतिवार को बच्चों को प्रति छात्र पांच रुपए के हिसाब से अतिरिक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।




 नवंबर माह के लिए बजट जारी हो गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया पीएम पोषण (मध्यान भोजन) योजना के तहत बच्चों को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए फ्लेक्सी फंड से बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत अतिरिक्त सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार को पांच रुपए प्रति छात्र प्रति दिवस की दर से सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। नवंबर के लिए सभी विद्यालयों के मध्यान भोजन निधि खातों में धनराशि भेजी जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें - विधानसभा उपचुनाव 2024 वाले दिन संबंधित जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, देखें शासनादेश

ये भी पढ़ें - Special salary saving scheme for salaried employees: बड़ौदा यूपी बैंक के खाताधारकों का खाता सैलरी अकाउंट में परिवर्तन के बाद मिलने वाले लाभ

ये भी पढ़ें - दिनांक 06 नवम्बर, 2024 को पूर्वाह्वन 11:00 बजे से NAT/NAS संबंधी महत्त्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का किया जायेगा आयोजन

उन्होंने बताया कि सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। खाद्य सामग्री एफएसएसएआई मार्क हो और एक्सपायरी डेट का ध्यान रखा जाए। मां समूह और एसएमसी के माध्यम से अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाए। बीएसए ने बताया कि इसको लेकर सभी बीईओ को पत्र जारी किया जा चुका है।