24 November 2024

बीएसए बनी समीक्षा ने लगाई क्लास



लखनऊ, मिशन नारी शक्ति के तहत एक दिन के लिये बीएसए बनी आठवीं की छात्रा समीक्षा रावत ने कड़े तेवर दिखाए। समीक्षा ने बीएसए समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी ली। जिम्मेदारों को प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के बकाया यूनीफार्म की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में जल्द भेजने के निर्देश दिये। बीएसए राम प्रवेश ने काकोरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा समीक्षा रावत को बीएसए की कुर्सी पर बैठाया।


ये भी पढ़ें - आंगनबाड़ी केंद्र है या गांव का खलिहान

ये भी पढ़ें - अपर शिक्षा निदेशक बेसिक हैं कामताराम, वेबसाइट बता रही सुरेन्द्र तिवारी: अपडेट न होने से कई अधिकारियों के बारे में गलत जानकारी दे रही माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट