प्रयागराज चपरासी की शिकायत पर मांडा के खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) राजीव प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल ने शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी करते हुए आरोपों की जांच शिक्षा निदेशालय के उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) को सौंपी है।
ये भी पढ़ें - प्राइमरी छात्रों को मार्च तक निपुण बनाने का लक्ष्य
ये भी पढ़ें - फर्जी शिक्षा बोर्ड का भंडाफोड़, इन शैक्षणिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट मिली
ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा विभाग को बड़ा झटका, यूपी की ‘लास्ट कम फर्स्ट आउट’ की नीति निरस्त,
बीईओ कार्यालय मांडा के परिचारक ज्योति प्रकाश ने सात अक्तूबर 2023 को बीईओ राजीव प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के 26 दिसंबर 2023 के आदेश पर मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक से जांच कराई गई।
मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक की 18 सितंबर 2024 की जांच रिपोर्ट में शासन के निर्देशों का अनुपालन न करने, निपुण भारत मिशन, वित्तीय रख-रखाव, शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र/अध्यापकों की उपस्थिति एवं एमडीएम की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने तथा कम्पोजिट ग्रान्ट, खेलकूद सामग्री, पुस्तकालय की पुस्तक, विद्युतीकरण, किचेन फेन्सिंग आदि का कार्य अपनी परिचित फर्मों से कराकर भुगतान करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मिलने के कारण बीईओ राजीव प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में राजीव प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रयागराज में सम्बद्ध रहेंगे।