फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी कर रहा सहायक अध्यापक बर्खास्त

मैनपुरी, फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षक का बीटीसी का अंकपत्र जांच में फर्जी निकला है। बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी।




 एक माह पूर्व भी सुल्तानगंज ब्लाक क्षेत्र के एक विद्यालय में तैनात शिक्षक को फर्जी तरीके से भर्ती होने पर बर्खास्त किया गया था। अब घिरोर ब्लाक क्षेत्र में तैनात शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। घिरोर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नगला चाहर स्थित प्राथमिक पाठशाला में तैनात सहायक अध्यापक अवनीश कुमार को बुधवार को जनपदीय चयन समिति ने बर्खास्त कर दिया। 

ये भी पढ़ें - PARAKH APP Download Link: महत्वपूर्ण : प्रत्येक विद्यालय कृपया विशेष ध्यान दें : – 👉NAT एवं NAS परीक्षा हेतु परख App यहां से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें - समायोजन कोर्ट अपडेट : कनिष्ठ सहायक अध्यापक मुद्दे में अभ्यर्थियों की जीत हुई ,सरकार को करारी शिकस्त

ये भी पढ़ें - इस जिले 8 नवंबर को अवकाश हुआ घोषित


शिक्षक के फर्जी तरीके से भर्ती होने की शिकायत बुलंदशहर बीएसए से की गई थी। बुलंदशहर बीएसए की सूचना पर ही मैनपुरी बीएसए दीपिका गुप्ता ने शिक्षक के अभिलेखों की जांच कराई थी। जांच में शिक्षक अवनीश का बीटीसी अंकपत्र फर्जी पाया गया। जिसके चलते बर्खास्त किया गया। बताया गया है कि बर्खास्त शिक्षक वर्ष 2014 में 10 हजार शिक्षक भर्ती में बुलंदशहर में नियुक्त हुआ था। वर्ष 2023 में स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत मैनपुरी के घिरोर स्थित पाठशाला में आया था।