07 November 2024

प्रोन्नत अफसरों को वर्तमान पर तैनाती

लखनऊ। यूपी पुलिस के पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वाले 22 अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती स्थल पर ही इस नए सवंर्ग में नियुक्ति दे दी गई है। इस मामले में 18 अक्तूबर को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने प्रोन्नत होने का आदेश जारी कर दिया था। 



आईपीएस सवंर्ग पाने वाले अफसरों में बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश सिंह, लाल भारत कुमार पाल, रश्मि रानी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अनिल यादव, लक्ष्मी निवास मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज अवस्थी, अमृता मिश्र, शियो राम यादव, अशोक कुमार, दीपेन्द्र चौधरी,मायाराम हैं।

ये भी पढ़ें - NAS : फील्ड इन्वेस्टिगेटर (FI) के कार्य/दायित्व

ये भी पढ़ें - NAS परीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापक/शिक्षक की भूमिका व उत्तरदायित्व

ये भी पढ़ें - NAS & NAT के सम्बंध में यूट्यूब सेशन,दिनाँक-06 नवम्बर 2024 समय : 11: 00 AM