राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित परीक्षा आज, तैयारी पूरी

 पडरौना। राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित परीक्षा का आयोजन रविवार को जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्र की निगरानी साउंड प्रूफ सीसीटीवी कैमरे से होगी। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये के हिसाब से 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। चारों केंद्रों पर 2036 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


ये भी पढ़ें - आयोजन: मस्ती की पाठशाला में कला की कक्षा, बच्चों ने सीखीं बारीकियां

ये भी पढ़ें - स्कूल की चौथी मंजिल से कार पर गिरा छात्र


राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए सितंबर में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और परिषदीय विद्यालयों में कक्षा आठ में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थियाें से आवेदन मांगे गए थे, जिनके अभिभावक की आय 3.5 लाख रुपये से कम हो। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।



उदित नारायण इंटर काॅलेज, राजकीय कन्या इंटर काॅलेज पडरौना, स्योबाई टिबड़ेवाल कमला देवी कन्या इंटर कॉलेज पडरौना और किसान इंटर कॉलेज साखोपार समेत चार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अनुक्रमांक व प्रवेशपत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। चारों परीक्षा केंद्रों पर डेस्क स्लिप लगाकर विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था शनिवार तक पूरी कर ली गई।


परीक्षा में विद्यार्थी किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट घड़ी इत्यादि नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार व परीक्षा कक्ष में जाने से पहले विद्यार्थियों की जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षा व्यवस्थापक तथा प्रत्येक कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। दोनों परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए शुक्रवार तक नोडल की तैनाती भी विभाग पूर्ण कर लेगा।


ये भी पढ़ें - स्कूलों में 14 वर्षों से सुरक्षा मानकों का निरीक्षण नहीं

ये भी पढ़ें - औरतों के कपड़ों की नाप महिला दर्जी ही लेंगी


राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा रविवार को तीन घंटे की होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक आयोजित होगी। दिव्यांग विद्यार्थियों को एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इनकी परीक्षा दो बजे तक चलेगी। विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने से लगभग एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। -रविंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक।