चंदौली। वर्षों पहले जिस अमर शहीद हीरा सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंगुतरगढ़ के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक रिटायर हो गए। उस स्कूल में कार्यरत चपरासी ही बच्चों का पंजीकरण कर रहा है। वर्तमान में भी यहां सैकड़ों छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। भले ही परिषदीय शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार तरह तरह के दावे कर रही है। किंतु शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं कि चंद रुपयों के लालच में सब कुछ बर्बाद करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।शिक्षा व्यवस्था के ऐसी ही बदहाली की एक दास्तान शासन द्वारा वित्त पोषित शहीद हीरा सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंगुतरगढ़ की है।जहां के अभिलेखों पर नजर डालें तो उक्त स्कूल में 77 बालक और 34 बालिकाओं सहित कुल 121 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे। जिसे 22 अक्टूबर 2024 को चपरासी लालजी ने बदलकर 101 कर दिया।
ये भी पढ़ें - NAT त्रैमासिक आकलन परीक्षा की प्रश्नमाला-01, यहाँ से Download करें PDF (21 पेज)
ये भी पढ़ें - Download NAT Examination Papers for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 नेशनल असेसमेंट टेस्ट के सभी कक्षाओं के पेपर करें डाऊनलोड
ये भी पढ़ें - NAT 2022-23 model paper :- NAT-1 परीक्षा के मॉडल पेपर यहाँ से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें - NAT परीक्षा वर्ष 2023 के प्रश्न पत्र के प्रारूप मॉक टेस्ट के संचालन हेतु यहाँ से करें डाउनलोड