आज़मगढ़ । ए.डी. बेसिक कार्यालय, जाफरपुर-आजमगढ़ के कार्यालय में दिनाँक 30 अक्टूबर, सायं 4 बजे मंडलीय अध्यक्ष, प्रज्ञा राय के नेतृत्व में महिला शिक्षक संघ की एक महत्त्वपूर्ण मुलाकात मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र से की। जिसमे पत्र के माध्यम से आजमगढ़ मंडल में कार्यरत करीब 35 हजार शिक्षकों के EL /अर्नलिव के सम्बंध में उनको अवगत कराते हुए कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश को लेकर भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। जूनियर अध्यापको को 300 दिन तक का EL अवकाश दिख रहा है जबकि सेवा के अंतिम वर्ष में कार्यरत शिक्षकों को मात्र 2 या 1 अवकाश दिख रहा है। आकस्मिक अवस्था मे यदि शिक्षक अपना अवकाश लेना चाह रहा है तो उसे नियमानुसार अवकाश नही मिल पा रहा है।
ये भी पढ़ें - कॉलेज शिक्षा सेवा चयन आयोग को सीधे नहीं भेजेंगे अधियाचन
ये भी पढ़ें - भदोही में 27 साल पुराने मामले में हुई थी प्रधानाचार्य की हत्या, प्रयागराज के मास्टरमाइंड समेत दो लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें - यूपी के निजी मेडिकल कॉलेजों में 4 लाख तक बढ़ी एमबीबीएस की फीस, हॉस्टल फीस में भी बढ़ोतरी