24 November 2024

ईपीएस-95 पेंशनर 10-11 दिसंबर को दिल्ली में आंदोलन करेंगे




लखनऊ। देशभर के पेंशनर 10- 11 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे। वहीं न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये करने व निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने की मांग पूरी न होने पर वह आमरण अनशन भी करेंगे। यह निर्णय ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की शनिवार को हुई बैठक में लिया गया।

लखनऊ मंडल की गोमती नगर कार्यालय में मंडल सचिव अशोक वाजपेई की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेंशनरों की मांग पूरी न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के आश्वासन के बाद भी




अभी तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि आंदोलन से पहले एक दिसंबर को प्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन और आंदोलन की नोटिस दिया जाएगा।
प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर ने बताया कि दिल्ली के आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो, इसके लिए व्यापक संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में आरएन द्विवेदी, सुभाष चौबे, एनके पांडेय, विजय कुमार सिंह, मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह विसेन आदि उपस्थित थे। ब्यूरो