लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में मंगलार को आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) में 93 फीसदी बच्चे उपस्थित हुए। कक्षा चार से आठ के बच्चों ने परीक्षा दी। प्राइमरी के बच्चों के शैक्षिक स्तर परखने के लिये जिले 1618 प्राइमरी स्कूलों में दो दिवसीय नैट परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि दो दिवसीय नैट शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ओएमआर का मूल्यांकन परख ऐप से होगा। परिणाम के आधार पर स्कूलों की रैकिंग बनेगी।
ये भी पढ़ें - वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा के अन्र्तगत समस्त विद्यालयों में प्रेषित धनराशि का विवरण
ये भी पढ़ें - बाल मेले के आयोजन हेतु उपभोग विवरण वर्ष -2024-25
ये भी पढ़ें - टी०एल०एम० के अन्तर्गत आय व्यय उपभोग एवं बिल बाउचर पंजिका