प्रयागराज। 18 से 29 अक्तूबर तक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के 82 प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, परिचारकों को नोटिस दिया गया है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अनुपस्थिति के सम्बन्ध में समुचित साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस पाने वाले प्रधानाध्यापकों में फिरोजपुर शेखपुर फूलपुर की अनीता सिंह, पुरे भुलई फूलपुर की गुलेराना, जबराडीह हंडिया की श्रद्धारानी, बेरापुर बहरिया की मधु सिंह, सुकुलपुर बहरिया के घनश्याम दास यादव, बहादुर की आरती यादव का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें - पेंशनर 22 नवंबर को प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शन पेंशन से कटौती 10 वर्ष पर बंद करने की मांग
ये भी पढ़ें - दिसंबर-जनवरी में 2462 पदों पर होगी भर्ती
ये भी पढ़ें - साक्षात्कार के समय कंप्यूटर साक्षरता प्रमाणपत्र पेश करने वालों की पुनर्नियुक्ति के आदेश
ये भी पढ़ें - एडेड माध्यमिक शिक्षकों की मांगी सेवा सुरक्षा