03 November 2024

जरूर पढ़ें विचारणीय✍️ सबका नंबर आएगा, एक दिन सब की संख्या 50 से कम होगी


_जरूर पढ़ें विचारणीय।_

*सबका नंबर आएगा।*
`एक दिन सब की संख्या 50 से कम होगी।`

_क्योंकि सरकार ने प्रवेश के लिए 6 वर्ष की उम्र निर्धारित किया है प्राइमरी में जो बच्चे आ रहे हैं 4 वर्ष 3 वर्ष पर एडमिशन के लिए आ रहे हैं उनका आधार देखा जाता है और एडमिशन के लिए दो साल बाद आने के लिए कहा जाता है कि जब आपका बच्चा आधार में 6 वर्ष पूरा हो जाए तभी हम एडमिशन ले सकते हैं ऐसे में बच्चों को पढाने को दृढ़ प्रतिज्ञ अभिभावक कॉन्वेंट की तरफ रुख कर जाते है और एक बार बच्चा जब कान्वेंट की तरफ चला जाएगा तो वह प्राइमरी में क्यों लौट कर आएगा।_


_*जब नर्सरी प्राइवेट स्कूल वाले उठा ले रहे हैं तो अब भविष्य में इस साजिश के तहत हमारे स्कूल को बच्चे मिलेंगे ही नहीं ऐसे में सब का नंबर आएगा और एक दिन सब की संख्या 50 के नीचे जाएगी।*_