अमेठी सिटी। बेसिक शिक्षा विभाग में
29 नवंबर से तीन दिसंबर तक आंतरिक संप्रेक्षण किया जाएगा। समग्र शिक्षा योजना में सभी लेख-अभिलेखों की सीए फर्म की ओर से जांच की जाएगी। इसके लिए विभागीय शिक्षकों ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
जिले में आंतरिक संप्रेक्षण या इंटरनल ऑडिट का कार्य 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक अलग-अलग विकास खंडों में बीआरसी कार्यालय में किया जाएगा। जिसमें बीआरसी और विद्यालय प्रबंध समिति खातों का ऑडिट टीम की ओर से वर्ष 2023-24 का ऑडिट कार्य राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ की ओर से चयनित सीए फर्म
करेगी। बीएसए संजय तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए आदेश में कहा है कि विकासखंड में संचालित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्धारित तिथियों में ऑडिट कार्य के लिए बीआरसी मुख्यालय पहुंचना होगा। जिसमें समस्त अभिलेखों के साथ ऑडिट कराना होगा।
ये भी पढ़ें - मिड - डे मील में अनियमितता पर कार्रवाई के दायरे में आएंगे प्रधान
ये भी पढ़ें - सरकार कोई भी हो बड़े बड़े नेता ,अधिकारी, मंत्री कुछ इस तरीके से हर बड़े पदों को बाँटते हैं अपने चहेतो को।, देखें किन पदो पर कौन
इस दौरान वित्तीय वर्ष में व्यय की गई धनराशियों जैसे कंपोजिट ग्रांट, स्पोर्ट ग्रांट, माता उन्मुखीकरण, लर्निंग कॉर्नर, बाला फीचर्स, लर्निंग बाय डूइंग एवं निर्माण कार्य आदि के उपभोग प्रमाण पत्र संबंधित वित्तीय अभिलेखों को ऑडिट दल के समक्ष प्रस्तुत करना है। वहीं आडिट दल की अपेक्षा के अनुसार अन्य अभिलेखों को प्रस्तुत करना होगा।