मुख्य सेविका के अब 2567 पदों पर भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद मुख्य सेविका भर्ती के 126 पदों को कम कर दिया है। अब 2693 के स्थान पर 2567 पदों पर भर्तियां होंगी। आयोग ने इसके आधार पर आरक्षित पदों का ब्यौरा गुरुवार को जारी कर दिया है। इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखी जा सकती है।


ये भी पढ़ें - दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम की वापसी, प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने दिए आदेश

ये भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा टीचिंग असिस्टेंट के इतने पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी

ये भी पढ़ें - समायोजन की प्रक्रिया अद्यतन स्थगित नहीं, सचिव द्वारा दिया गया जवावी पत्र

ये भी पढ़ें - CBSE : Date sheet for Class X and XII for Board Examinations -2025

इनमें क्षैतिज आरक्षण के आधार पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 51, दृष्टिहीनता एवं कम दृष्टिहीनता, बधिर एवं श्रवण शक्ति ह्रास, कुष्ठ, एसिड, बौनापन, आक्रमण पीड़ित और मांसपोशीय दुष्पोषण सहित चलने में निशक्कता के 34-34 पद हैं। भूतपूर्व सैनिक 128 और उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए 51 पद हैं। महिला अपने वर्ग के पात्र होंगी।