बहराइच : जिले में निपुण असेसमेंट परीक्षा आज होगी। पहले दिन की परीक्षा में 1.85 लाख छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिले में दो दिन नैट परीक्षा आयोजित होगी। शुक्रवार को पहले दिन की परीक्षा संपन्न होगी। जिले के करीब दो हजार से अधिक विद्यालयों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
पहले दिन की परीक्षा में कक्षा एक, दो व तीन के एक लाख 85 हजार 342 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए कई टीमें भी गठित की गई है। इसके अलावा पर्यवेक्षक टीम भी निगरानी करेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का परख एप के माध्यम से टेस्ट लिया जाएगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियां कर ली गई है।
ये भी पढ़ें - 02 दिवसीय Bootcamp on Innovation Design and Entrepreneurship (IDE) में शिक्षकों को नामित किये जाने के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - बीएसए कार्यालय में जुटेंगे जिले के शिक्षक और रसोइया
ये भी पढ़ें - शिक्षक से 50 हजार की लूट अफवाह
ये भी पढ़ें - स्कूल जा रही शिक्षिका से बदमाशों ने लूटी सोने की चैन