13 November 2024

16 नवम्बर को जनपद में वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस का अवकाश हुआ घोषित




उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग के विज्ञप्ति संख्या 840/तीन-2024-39 (2)/12 लखनऊ दिनांक 30.10.2024 के द्वारा अवगत कराया गया है, कि निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन घोषित राजपत्रित अवकाशों के अन्तर्गत प्रस्तर-2 के क्रमांक-20 पर दिनांक 01.11.2024 को दीपावली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। कार्यालय जिलाधिकारी कासगंज के पत्र संख्या 4804/ एस०टी० डी०एम०/2024 दिनांक 30.10.2024 के द्वारा दीपावली के परिपेक्ष्य में घोषित किया गया दिनांक 01.11.2024 का स्थानीय अवकाश निरस्त किया गया है। दिनांक 01.11.2024 स्थानीय अवकाश के स्थान पर दिनांक 16.11.2024 दिन शनिवार वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।