21 November 2024

ड्यूटी से नदारद 16 शिक्षकों का रोका वेतन




ज्ञानपुर। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को भदोही ब्लॉक के तीन और ज्ञानपुर ब्लॉक के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से नदारद 16 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया। निरीक्षण के दौरान बीएसए को ज्ञानपुर ब्लॉक के दो विद्यालयों में एक-एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। वहीं भदोही ब्लॉक के दरूनहां में 9 शिक्षक नदारद मिले।

बीएसए के निरीक्षण में भदोही ब्लॉक के अर्जुनपुर में शिक्षामित्र कमलेश कुमार व चेतनीपुर में आशीष मौर्या नदारद मिले।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम की वापसी, प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने दिए आदेश

ये भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा टीचिंग असिस्टेंट के इतने पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी

ये भी पढ़ें - समायोजन की प्रक्रिया अद्यतन स्थगित नहीं, सचिव द्वारा दिया गया जवावी पत्र

ये भी पढ़ें - CBSE : Date sheet for Class X and XII for Board Examinations -2025

इसी तरह दरूनहां में आदर्श कुमार, प्रिया शर्मा, सुरज त्रिपाठी, अरविंद पटेल, जिउत राम कन्नौजिया, कंचन दुबे, राम प्रकाश मौर्या, सत्य प्रकाश सिंह, संध्या गायब रहीं।

वहीं रामपुर में आनंद कुमार,विश्वेश्वर नाथ गुप्ता और अश्वनी वर्मा अनुपस्थित मिले। इसी तरह ज्ञानपुर ब्लॉक के घरवन में शीलू गुप्ता और ज्ञानुपर में अनुज देवी नदारद मिली। बीएसए ने सभी का वेतन रोक दिया है।