सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी


नई दिल्ली,। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। सीबीएसई ने बुधवार को परीक्षाओं की तिथि की घोषणा करते हुए डेटशीट जारी कर दी। दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी।

CBSE : Date sheet for Class X and XII for Board Examinations -2025



परीक्षा प्रात: 10.30 बजे से शुरू होगी। दसवीं कक्षा में 15 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। जबकि, बारहवीं में पहले दिन इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षाएं होंगी। डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov. in पर जाकर देखी जा सकती है।

 CBSE : Date sheet for Class X and XII for Board Examinations -2025


पहली बार बोर्ड ने 86 दिन पहले डेटशीट जारी की है। इससे पूर्व वर्ष 2024 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट परीक्षा से 23 दिन पहले जारी की गई थी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है। डेटशीट कम से कम 40,000 विषय संयोजनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक छात्र द्वारा चुने गए दो विषय एक ही तारीख पर न पड़ें।