यूपी बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन में 15-15 नंबर की दो परीक्षाएं

प्रयागराज, । यूपी बोर्ड 15 साल बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था में बदलाव की तैयारी कर रहा है। कक्षा नौ और दस में 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट की बजाए 15-15 नंबर की दो परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी है। बोर्ड की ओर से दो दिनी कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली ने किया।


ये भी पढ़ें - .... समझ लो आ गया जीना : शिक्षक की शानदार प्रेरक गीत प्रस्तुति, देखें यह वीडियो

ये भी पढ़ें - प्राथमिक शिक्षक समायोजन मामला:6 नवंबर 2024 को सुनाया जाएगा

ये भी पढ़ें - लखनऊ-यूपी उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह इस तारीख को चुनाव

कक्षा नौ में 70 नंबर की वार्षिक गृह परीक्षा और दस में 70 नंबर की बोर्ड परीक्षा होती है। शेष 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित है, जिसमें 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट होते हैं। इसमें संशोधन करते हुए 15-15 नंबर की दो आंतरिक परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी।