बीएसए और बीईओ के निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद 12 शैक्षिककर्मियों का रोका वेतन

 ज्ञानपुर। बीएसए और बीईओ के निरीक्षण में बुधवार को स्कूलों में नौ शिक्षक, दो शिक्षामित्र और एक अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने वेतन और मानदेय रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह सुबह नौ बजे औराई के हरिनारायणपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचे। यहां पर नौ में सिर्फ तीन शिक्षक ही मौके पर मिले। यहां बीएसए ने प्रार्थना सभा में बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।




 इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी से नदारद हेडमास्टर चंद्रकेश्वर त्रिपाठी, सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार गुप्ता, ममता सोनी, सीमा कन्नौजिया, दीपक सोनकर, आभा सुमन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। स्कूल के शौचालय में गंदगी मिलने पर भी बीएसए ने नाराजगी जताई। वहीं, ज्ञानपुर के नथईपुर में शिक्षामित्र प्रमिला यादव, बनकट में स्नेहलता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर में अनुदेशक दिनेश चंद्र पाल, केदारपुर में सहायक अध्यापक संतोष कुमार सिंह, संजीव कुमार पांडेय, बैरी में धीरेंद्र प्रताप सिंह बिना वजह अनुपस्थित मिले। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सभी का वेतन और मानदेय रोक दिया। बीएसए ने बताया कि लापरवाह शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।