जिले के 124 विद्यालयों में होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे


अमेठी सिटी। निपुण एसेसमेंट टेस्ट के बाद अब शिक्षा विभाग नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी में जुट गया है। इसका आयोजन जिले के 124 विद्यालयों में चार दिसंबर को प्रस्तावित है।

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में कक्षा तीन, छह और कक्षा नौ के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। अभी तक यह तय नहीं किया जा सका है कि इसका आयोजन किस विद्यालय में किया जाएगा। ऐसे में जिले के सभी विद्यालयों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।
कक्षा तीन की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय में, कक्षा छह की व्यवस्था कंपोजिट या उच्च प्राथमिक विद्यालय में व कक्षा नौ की व्यवस्था इंटर कॉलेज या हाईस्कूल में होनी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने जिले के सभी विद्यालयों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी करने को कहा है जिससे जिले में इस बार बेहतर परिणाम मिल सकें।

जिले में शिक्षा विभाग की ओर से निपुण के बाद अब नेशनल अचीव सर्वे को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के दौरान परिणाम के हिसाब से काफी खराब स्थिति थी। ऐसे में इस बार बेहतर परिणाम के साथ बच्चों की 100

बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हो रही तैयारी

प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया जा रहा है। फिलहाल निपुण एसेसमेंट टेस्ट के दूसरे दिन जिले में बच्चों की उपस्थिति 99 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई। ऐसे में नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर कुछ उत्साह दिखाई दे रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण के जिला समन्वयक अभिनव पांडेय ने बताया कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी की जा रही है।


प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

भादर। कंपोजिट विद्यालय भादर प्रथम में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को मेडल पहनाया गया। साक्षी, कुमकुम, रिया गुप्ता, अंशिका, मुस्कान, शैली, लवली व विनायक ने समूह गान, लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किया। टीम का संयोजन और समन्वय मीना मंच की सुगमकर्ता लालती देवी ने किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष कपिलेश यादव, मंत्री और संकुल शिक्षक देवांशु सिंह, शिक्षक अवनीश वर्मा ने छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर हौसला आफजाई की। (संवाद)