सीआईएससीई: 12वीं की 13 तो 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से

पटना। काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने दसवीं- बारहवीं 2025 का परीक्षा कार्यक्रम तिथिवार और विषयवार जारी कर दिया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी, 2025 से तो 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। बारहवीं की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी। वहीं दसवीं की परीक्षा 27 मार्च को खत्म होगी।


ये भी पढ़ें - PARAKH APP Download Link: 👉NAT एवं NAS परीक्षा हेतु परख App यहां से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें - विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए सही आईटीआर फॉर्म भरें

ये भी पढ़ें - बच्चों की कमाई पर माता-पिता को ही आयकर भरना होगा

इस बाबत बोर्ड ने कहा है कि परिणाम मई में जारी होना संभावित है। वेबसाइट पर इसकी सूचना दी गई है। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम के साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी दिशानिर्देश भी जारी कर दिया है। परीक्षा में क्या लेकर आना है ,क्या लेकर आना मना, किस रंग की कलम से लिखना आदि से संबंधित निर्देश बोर्ड की ओर से जारी किया गया है।