शिक्षक भर्ती: आधे से अधिक ने छोड़ा टीजीटी बायो-11 का इंटरव्यू

 प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीवविज्ञान 2011 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज में हुआ। साक्षात्कार में लिखित परीक्षा में सफल 164 में से 76 (46.34 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए। हाईकोर्ट के आदेश पर भर्ती शुरू होने के तकरीबन 13 साल बाद साक्षात्कार कराया गया।


ये भी पढ़ें - छह वर्षों में अब तक 44 शिक्षक बर्खास्त, छह की हुई गिरफ्तारी

ये भी पढ़ें - आरटीई : 63 हजार निजी स्कूलों में छह लाख सीटों पर होंगे दाखिले, एक दिसंबर से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें - घरेलू हिंसा की कार्यवाही के खिलाफ हाईकोर्ट कर सकता है अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने तलब की जौनपुर के सर्वोदय छात्रावास में छात्रा की मौत की केस डायरी

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 83 पदों के लिए 18 नवंबर 2011 को विज्ञापन जारी किया था। पांच साल बाद 17 जुलाई 2016 को लिखित परीक्षा कराई गई। हाईकोर्ट की सख्ती पर चयन बोर्ड ने आठ जनवरी 2023 को टीजीटी बायो 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम तो घोषित कर दिया लेकिन साक्षात्कार नहीं हो सका। क्योंकि तब तक चयन बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल का पूरा हो गया था। इतना समय बीतने के बाद विज्ञापित 83 पदों का सत्यापन कराने पर 35 ही रिक्त मिले थे। उधर, नए आयोग के गठन के बाद पांच सितंबर को हुई पहली बैठक में अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की ओर से गठित कमेटी ने रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि टीजीटी बायो 2011 के रिकॉर्ड तो पहले ही रद्दी में बिक चुके हैं। उसके बाद आयोग ने कंप्यूटर फर्म से रिकॉर्ड मंगवाए और फिर साक्षात्कार हो सका।