शिक्षक संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन

 ऊन। खंड शिक्षा कार्यालय पर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें शिक्षकों की समस्याओं का हल करने की मांग की गई।








इसके अलावा भी बीएसए ने शिक्षकों की समस्याएं सुनीं, उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा कार्यालय पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के उपचारात्मक शिक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तहत 100 विद्यालयों के अध्यापकों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत बीएसए लता राठौड़ ने कार्यालय पर पहुंचकर शिक्षकों की समस्याएं सुनीं, उनके निराकरण के निर्देश दिए। वहीं शिक्षक संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया