07 November 2024

यूपी बोर्ड11वीं और12वीं में भी आंतरिक मूल्यांकन

प्रयागराज। यूपी बोर्ड कक्षा नौ और दस की तरह कक्षा 11 और 12 में भी आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था लागू करेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) 2023 की सिफारिशों के अनुरूप 20 से 25 प्रतिशत का आंतरिक मूल्यांकन लागू करने पर सहमति बनी है।


ये भी पढ़ें - युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की कार्यवाही तेज करें: सीएम

ये भी पढ़ें - यूपी वीरगाथा प्रोजेक्ट के नामांकन में अव्वल

ये भी पढ़ें - यूपी में तीन ग्रामीण बैंकों का सबसे बड़ा विलय होगा

सीमैट एलनगंज में आयोजित दो दिनी कार्यशाला के समापन पर कक्षा 11 और 12 में बदलाव पर चर्चा हुई। बोर्ड ने 2011-12 शैक्षणिक सत्र से ही कक्षा नौ व 10 में 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन लागू किया था। अगले सत्र से कक्षा 11 और उसके अगले सत्र से 12वीं में यह बदलाव करने की तैयारी है। ऐसा होने पर 2027 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय का 80 या 75 नंबर का प्रश्नपत्र होगा। कक्षा 11 व 12 में भी हाईस्कूल की तरह ग्रेडिंग व्यवस्था लागू होगी।