10 लाख की घूस लेने में ईपीएफओ आयुक्त समेत तीन गिरफ्तार




शिमला/बद्दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो
(सीबीआई) ने दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बद्दी कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त रवि आनंद, प्रवर्तन अधिकारी मदन लाल भट्टी और निजी कंसल्टेंट संजय कुमार को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - 69000 में चयनित कर रहे हैं चयनितों का बँटाधार ~हिमांशु राणा

ये भी पढ़ें - ईपीएफओ कर रहा माफी योजना लाने की तैयारी

ये भी पढ़ें - विज्ञप्ति: सी०टी० (नर्सरी) / डी०पी०एस०ई० (एन०टी०टी०) / डी०पी०एड० प्रशिक्षण 2024 ऑन लाइन आवेदन

ये भी पढ़ें - शिक्षक ने मासूम को बाल खींचकर पीटा 
आरोप है कि प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मांग के पांच साल पुराने मामले को निपटाने के लिए संजय के माध्यम से रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने आरोपियों के चंडीगढ़, सोलन, शिमला, बद्दी में आवासीय व आधिकारिक परिसरों में छापा भी मारा। चंडीगढ़ में क्षेत्रीय आयुक्त के घर से 23.5 लाख रुपये समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।