स्कूल में 10 बार चोरी, नहीं दर्ज होती रिपोर्ट


लखनऊ। राजधानी के जोन-1 में बने प्राथमिक विद्यालय बेहसा-2 में पिछले सत्र से लेकर अब तक 10 बार चोरी हो चुकी है। मामले में 10 बार लिखित तहरीर भी पुलिस को दी गई। इसके बाद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।


प्राथमिक विद्यालय बेहसा-2 की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह ने बताया कि स्कूल में 10 बार चोरी हो चुकी है। लिखित तहरीर सरोजनी नगर थाना प्रभारी व ट्रांसपोर्टनगर चौकी प्रभारी को गई, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।


प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह का आरोप है कि विद्यालय की जमीन पर
कुछ लोगों की नजर है। इससे बच्चों के मन में भय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि स्कूल बंद हो जाए और वे जमीन पर कब्जा हो सके। विद्यालय के रिकॉर्ड भी गायब किए गए हैं।


बच्चों का एमडीएम व खेल सामग्री भी नहीं छोड़ी विद्यालय से
चोर, बच्चों का एमडीएम, बर्तन व खेल सामग्री उठा ले गए हैं। 13 नवंबर को विद्यालय की अलमारी में आग लगाने से अभिलेख भी जल गए।


मैंने अभी तीन माह पहले ही कार्यभार संभाला है। मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। संबंधित चौकी इंचार्ज से रिपोर्ट मंगवाकर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका की ओर से प्रार्थना पत्र अब दिया जाता है तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

- राजदेव प्रजापति, थाना प्रभारी, सरोजनी नगर