मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 से आने वाली कॉल को लेकर शिक्षक परेशान हैं। मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 से परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के पास काल आ रही हैं, जिसमें भेजे गए लिंक पर अपना और अपने आधार कार्ड का फोटो अपलोड करने के लिए बोला जा रहा है।
शिक्षक अपने साथ फ्रॉड होने को लेकर असमंजस में हैं। जिससे शिक्षकों द्वारा बताए गए लिंक पर क्लिक नहीं किया जा रहा है।
शिक्षकों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा इस तरह की कॉल के लिए कोई पुष्टि नहीं की जा रही है। शिक्षक अपने साथी शिक्षकों को इस तरह की कॉल को लेकर सतर्क कर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि इस तरह कि कॉल की विभाग के पास जानकारी नहीं हैं। संभवतः फ्रॉड कॉल हो सकता है। शिक्षकों को साइबर फ्राड से सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल आने पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर ही कार्रवाई करें।