10 माध्यमिक विद्यालयों के छात्र हो सकते हैं बोर्ड परीक्षा से वंचित



कासगंज। जिले के दस माध्यमिक विद्यालयों के छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। इन विद्यालयों ने अभी तक अपने विद्यालयों की बोर्ड नामावली व अग्रिम पंजीकरण जमा नहीं किए हैं। जबकि इनको जमा करने का समय निकल गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऐसे विद्यालयों को चेतावनी दी है।


जिले में 270 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं की नामावली व कक्षा नौ व 11 के अग्रिम पंजीकरण जमा करने के लिए 10 अक्तूबर तक का समय दिया गया था।

तिथि बढ़ाकर 18 अक्तूबर की गई। फिर 25 अक्तूबर तक तिथि बढ़ाई गई। इसके बाद भी विद्यालयों
की लापरवाही कम नहीं हुई। 10

विद्यालयों ने इसके बाद भी नामावली

व पंजीकरण प्रपत्र जमा नहीं किए। जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद से स्पष्ट निर्देश हैं कि नामावली व पंजीकरण प्रपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से भेजे जाएंगे। ऐसे विद्यालयों के छात्रों को बाह्य बोर्ड में शामिल होना माना जाएगा।


जिन विद्यालयों ने अपनी नामावली व पंजीकरण प्रपत्र नहीं जमा किए हैं उनको चेतावनी दी गई है। ऐसे विद्यालय बोर्ड की कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। पीके मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक