16 October 2024

जनपद महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के सम्बन्ध में BSA के निर्देश जारी



कृपया कार्यालय जिलाधिकारी, चन्दौली के पत्रांक-99/ तदैव/जि०वि०अ०/सा०सहा०-1/2024 दिनांक 10.10.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जो प्रमुख सचिव, उ०प्र० शासन लखनऊ के पत्र संख्या-335/2024 / 2757/चार /-2024-1850173 संस्कृति अनुभागः लखनऊ दिनांक 18 सितम्बर, 2024 के द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मंदिरों में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम / रामायण पाठ / भजन आदि कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। (पत्र की छायाप्रति संलग्न है)।

अतः शासनादेश दिनांक 18.09.2024 में दी गई व्यवस्थानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय चन्दौली के पत्र दिनांक 10.10.2024 के क्रम में उक्त का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।