अवकाश पर गए शिक्षकों को निरीक्षण में दिखाया गैरहाजिर, फिर BSA किया यह आदेश

शाहजहांपुर के परिषदीय स्कूलों में हुई चेकिंग के दौरान, सीएल अवकाश पर गए अध्यापकों को बीईओ और डीसी ने पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शाया। इस पर बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया। बीईओ और डीसी की कार्रवाई के बाद, बीएसए ने अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के वेतन रोकने का आदेश दिया। 



इससे नाराज शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर आदेश वापसी की मांग की। उनका कहना था कि सीएल अवकाश पर रहते हुए उन्हें पोर्टल पर अनुपस्थित कैसे दिखाया जा सकता है। शिक्षकों के विरोध के चलते बीएसए को आदेश वापस लेना पड़ा और उन्होंने घोषणा की कि सीएल पर गए शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन नहीं रोका जाएगा। बीएसए के पत्र जारी होने के बाद, अध्यापकों के बीच व्हाट्सएप ग्रुपों में विविध चर्चाएं शुरू हो गईं। शिक्षकों का मानना है कि कुछ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के प्रभाव के कारण बीएसए को आदेश वापस लेना पड़ा, जैसा कि पहले दूसरे संगठन के कहने पर हुआ था।