तदर्थ शिक्षकों की बहाली व पुरानी पेंशन की मांग


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने 24 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के सामने धरना दिया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने और तदर्थ शिक्षकों की बहाली की मांग प्रमुखता से उठाई। 


संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और पदोन्नति संबंधी धाराओं को बहाल करने की मांग की। प्रदेशीय उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्रा ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो 10 नवंबर को राज्य परिषद की बैठक में संघर्ष के अगले चरणों का निर्णय किया जाएगा। 


धरने में शामिल विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की समस्या का समाधान जल्द होगा। धरने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने जेडी माध्यमिक को ज्ञापन सौंपा।