नई दिल्ली, । एनटीए ने गुरुवार को यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के बहुप्रतीक्षित नतीजों की घोषणा कर दी। इसमें 1,12,070 उम्मीदवार पीएचडी प्रवेश के योग्य मिले हैं। 53,694 ने सहायक प्रोफेसर के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है। 4,970 ने जेआरएफ के लिए पात्रता हासिल की है।