नैट की तैयारी में बेसिक शिक्षा विभाग, सौंपी जिम्मेदारी




ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षिक योग्यता का आंकलन करने के लिए निपुण लक्ष्य-लर्निंग आउटकम पर आधारित निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की


ओर से इसे लेकर समय सारिणी जारी कर दी गई है। विभाग की ओर से टेस्ट को पारदर्शिता से कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीईओ और एआरपी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से इस बार परख एप के जरिये परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की परीक्षा 22 नवंबर तो चार से आठ तक के बच्चों की परीक्षा 23 नवंबर को संपन्न होगी। परीक्षा ओएमआर सीट के जरिये होगी।

एक से तीन तक के बच्चों के ओएमआर शीट पर नौ अंक का छात्र आइडी शिक्षक भरेंगे। इसके साथ ही शिक्षक ही बच्चों की ओर से प्रश्नों के दिए गए उत्तर के आधार पर ओएमआर शीट में संबंधित गोले भी भरेंगे। इसके लिए ब्लैक बाल पेन प्रयोग होगा।