प्रयागराज। जूनियर एडेड स्कूलों में शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक भर्ती पूरी किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को भी शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने धरना दिया। अपर बेसिक शिक्षा निदेशक कामताराम पाल से वार्ता की। कुछ महिला अभ्यर्थी अपनी बात रखते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि दो से तीन तीन दिन के अन्दर जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती की फाइल शासन को प्रेषित कर दूंगा। आदर्श भदौरिया, रश्मि ओझा, अर्चना पांडेय, पूजा आदि मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें - पुराना आदेश : वेतन खाते में पत्नी को सहखातेदार बनाया जाय यदि पति मदिरापान में लिप्त है तो
ये भी पढ़ें - कम्पोजिट ग्रांट में अनियमितता पर सहायक अध्यापक की सेवा समाप्ति नोटिस
ये भी पढ़ें - पूरे देश में 31 को मनेगी दीपावली, काशी के विद्वानों ने खत्म किया भ्रम