रसोइयों ने नियमितीकरण सहित अन्य समस्याओं पर की चर्चा

 

बलरामपुर, । रविवार को रेहरा बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुशीला देवी रसोइसा सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रसोइयों ने बैठक करके अपनी समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने नियमितीकरण सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की।




बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के उपाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि रसोइयों को इकट्ठा होकर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष करना होगा। जब हम संगठित रहेंगे तभी अपनी समस्याओं का समाधान सरकार से करवा पाएंगे। आज रसोइयों का शोषण राजनीतिवश किया जा रहा है। नियमित परिषदीय कर्मी न होने के कारण रसोइयों को विद्यालय से निकाला जा रहा है। सभी रसोइयां संगठन से जुड़ें तथा अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट हों। सचिव करन कुमार ने कहा कि रसोइयों की समस्याओं के निदान के लिए सुशीला देवी रसोइया सेवा ट्रस्ट लगातार अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहा है। अगर जल्द हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सभी रसोइया लखनऊ इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे। रसोइया गेंदा देवी व अनीता देवी ने कहा कि रसोइयों को कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलना चाहिए। उन्हें आकस्मिक अवकाश प्रत्येक माह में दो दिन दिया जाए। रसोइया एकजुट हो रही हैंऔर अपनी मांगे सरकार से मनवाकर रहेंगी। इस अवसर पर सुरेश तिवारी, मनोज कुमार, निर्मला देवी, सीतापति, गीता देवी, गंगाजलि, प्रेमा, चन्द्रावती, कृष्णावती, रामा देवी, मुरता, मन्ना देवी, फूलमती सहित तमाम रसोइयां मौजूद रहीं।