03 October 2024

लापरवाही: रविवार के दिन स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट पोर्टल पर कर दी अपलोड

आजमगढ़ में, बेसिक शिक्षा से संबंधित डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी), और स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) ने रविवार को भी स्कूलों के निरीक्षण की सूचना पोर्टल पर दर्ज की। यह आश्चर्यजनक था कि निरीक्षण को एक घंटे से भी कम समय में पूरा कर लिया गया, जबकि कम से कम दो घंटे निरीक्षण करने का नियम है। इस खुलासे के बाद, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।


जिले में कुल 2706 परिषदीय स्कूल हैं, जिनमें 1724 प्राथमिक, 458 उच्च प्राथमिक और 524 कंपोजिट स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों का प्रत्येक माह डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) और स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) द्वारा निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है, और उनकी रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना होता है। मार्च से मई के बीच किए गए निरीक्षणों के विश्लेषण में कई खामियां सामने आईं। रविवार को किए गए निरीक्षणों की सूचना अविश्वसनीय लगी। अहरौला और ठेकमा ब्लॉक में चार निरीक्षण रविवार के दिन दिखाए गए। 283 निरीक्षणों को एक घंटे से भी कम समय में पूरा कर अपलोड किया गया। इसी तरह, 37 एआरपी ने एक ही दिन में दो निरीक्षणों की सूचना अपलोड की। बीएसए से अनुरोध किया गया है कि वे सभी से स्पष्टीकरण मांगकर रिपोर्ट तैयार करें।