परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 1.48 करोड़ विद्यार्थियों को सात नवंबर से हर गुरुवार अतिरिक्त पोषाहार के वितरण की शुरुआत होगी। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से सभी जिलों को विद्यार्थियों को पैक्ड यानी डिब्बा बंद गजक, गुड़-मूंगफली व तिल की चिक्की, भुने हुए चने, रामदाना व बाजरे के लड्डू इत्यादि का ही वितरण करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की मुहर व एक्सपायरी तारीख को देखकर ही इन पोषाहारों का वितरण करना होगा
ये भी पढ़ें - अपने स्कूल के बच्चों के अपर आईडी कैसे बनाएं ? बहुत ही महत्वपूर्ण वीडियो
ये भी पढ़ें - निलंबन व वेतन बहाली आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में
ये भी पढ़ें - कर्मचारियों के सिर का ताज है पुरानी पेंशन
ये भी पढ़ें - बिना डेटा डिलीट किए बढ़ाएं फोन की स्टोरेज क्षमता, जानिए कैसे