लखनऊ। को-ऑर्डिनेशन ऑफ बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज ऑर्गनाइजेशन (सीबीपीआरओ) के बैनर तले सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने सोमवार को पेंशन विसंगतियों को लेकर एसबीआई मुख्य शाखा परिसर में धरना दिया।
सीबीपीआरओ के सचिव अतुल स्वरूप ने बताया कि पेंशन अपडेशन, सस्ती दरों पर स्वास्थ्य बीमा व एसबीआई पेंशनरों को विसंगति की तारीख से 50 प्रतिशत पेंशन की मांगों को धरने के दौरान उठाया गया। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न हुई तो आरपार की लड़ाई होगी। मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि यह धरना 23 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को लेकर हुआ। धरने में सीबीपीआरओ अध्यक्ष आरएल गुप्ता भी शामिल हुए
सीबीपीआरओ के सचिव अतुल स्वरूप ने बताया कि पेंशन अपडेशन, सस्ती दरों पर स्वास्थ्य बीमा व एसबीआई पेंशनरों को विसंगति की तारीख से 50 प्रतिशत पेंशन की मांगों को धरने के दौरान उठाया गया। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न हुई तो आरपार की लड़ाई होगी। मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि यह धरना 23 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को लेकर हुआ। धरने में सीबीपीआरओ अध्यक्ष आरएल गुप्ता भी शामिल हुए
ये भी पढ़ें - जूनियर शिक्षक भर्ती को शिक्षा निदेशालय में पांचवें दिन अभ्यर्थियों का धरना जारी
ये भी पढ़ें - लापरवाही: रद्दी में बिक गए टीजीटी बायो 2011 भर्ती के रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें - शिक्षकों को दीपावली से पहले वेतन