शिक्षकों के पारिश्रमिक भुगतान की मांग

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने बुधवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह और डीआईओएस अंशुमान को पत्रक सौंपा। डीएम को सौंपे पत्रक में शिक्षकों ने पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न कराने वाले शिक्षकों के पारिश्रमिक भुगतान और डीआईओएस को सौंपे पत्रक में शिक्षकों ने चालू वित्तीय वर्ष का फॉर्म-16 निशुल्क वितरित किए जाने की मांग की।


जिलाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा पांच दिनों में कुल कुल 10 पालियों में संपन्न कराई गई थी। इसमें परीक्षा में लगे शिक्षकों और कर्मचारियों का पारिश्रमिक अब तक केंद्र व्यवस्थापकों को नहीं मिल सका है। वहीं डीआईओएस के पत्रक में बताया कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों को फॉर्म-16 उपलब्ध कराने में अक्सर हीलाहवाली की जाती है। जबकि इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने फॉर्म-16 निशुल्क वितरित किए जाने के निर्देश दिए थे। मौके पर हरिमोहन यादव शास्त्री, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोस्वामी विवेकानंद, मनोज सिंह आदि रहे।