24 October 2024

परिषदीय स्कूल में शिक्षिका ने बच्चों को चप्पलों से पीटा




हापुड़। नंगौला के परिषदीय स्कूल में सहायक अध्यापिका पर दो बच्चों को चप्पलों से पीटने और मिड-डे मील खाने के दौरान अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए बच्चों की मां ने डीएम से शिकायत की है। बीएसए कार्यालय में भी शिकायती पत्र भेजा गया है।




हैदरनगर नंगौला निवासी रिया ने शिकायत में में कहा है कि उसके दो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। विद्यालय की शिक्षिका बच्चों के साथ अभद्रता करती है। आरोप है कि जातिसूचक शब्द कहते हुए दोनों बच्चों की चप्पलों से भी पिटाई की गई।