कमजोर बच्चों में शैक्षिक ज्ञान बढ़ाएंगे स्वयंसेवक




श्रावस्ती, । परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए वभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए वालंटियर रखे गए हैं जो स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा संचालित कर बच्चों को सुधारात्मक शिक्षा प्रदान करेंगे।

श्रावस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग के साथ अकादमिक सहयोगकर्ता के रूप में कार्य कर रही संस्था लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन जिला बेसिक


शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। इसके लिए तीन शिक्षा क्षेत्र हरिहरपुर रानी, इकौना व गिलौला में बच्चों में भाषा के अधिगम स्तर को बेहतर के लिए उपचारात्मक शिक्षण की पहल की जा रही है।

शिक्षण कार्य को चलाने के लिए गिलौला, हरिहरपुररानी व इकौना बीआरसी में संबंधित एबीआरसी के मार्गदर्शन में वालंटियरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।