पांच शिक्षकों का वेतन बहाल


अमेठी सिटी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं जैसे अवरुद्ध वेतन बहाली, नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन, पुरानी पेंशन विकल्प से संबंधित अवशेष शिक्षकों के विकल्प पत्रावलियों पर विचार किए जाने की मांग की।



इस दौरान पांच शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन बहाल किया गया। शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण व आदेश निर्गत किए जाने का आश्वासन भी प्राप्त हुआ। वार्ता के दौरान जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह, विकास खंड जामो के अध्यक्ष रामललन द्विवेदी, विकास खंड जगदीशपुर के सहसंयोजक गिरींद्र सिंह, विकासखंड गौरीगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

इन शिक्षकों का वेतन किया गया बहाल ॥। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी के कार्यालय से जारी किए गए आदेश पत्र में प्राथमिक विद्यालय गौतमपुर के सहायक अध्यापक शिवाकांत पांडेय व अतुल कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय दादूपुर के सहायक अध्यापक रविकांत द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय पूरे भक्तिन के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र देव यादव का रोका गया वेतन बहाल किया गया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सोरांव, परभनपुर की प्रधानाध्यापक रूपा देवी का वेतन भी बहाल किया गया।