17 October 2024

कला, काफ्ट एवं सांस्कृतिक महोत्सव / प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में।


विषयः-कला, काफ्ट एवं सांस्कृतिक महोत्सव / प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में। दिनांक- 15/10/2024


महोदय,

उपर्युक्त विषयक निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः

रा०शै०/3056-420/2024-25 दिनांक 07.05.2024 का जो अधोहस्ताक्षरी को संबोधित तथा आपको पृष्ठांकित

है, का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके कम में कला, काफ्ट एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन माह नवम्बर में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त महोत्सव / प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की सूची (प्राथमिक स्तर से 03 एवं उच्च प्राथमिक स्तर से 03) हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में निर्धारित प्रारूप पर तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को ई-मेल आईडी diet.bareilly@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।