11 October 2024

निदेशालय पर शिक्षकों का धरना

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना दिया। शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन, सभी अशासकीय विद्यालयों का राजकीयकरण, सेवा सुरक्षा अधिनियम की बहाली आदि की मांग की।



डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि लखनऊ और प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय पर हुए के धरने में जो वादा शिक्षा निदेशक ने किया, उनमें से अधिकतर मांगे नहीं मानी गई। इस अवसर पर उपेन्द्र वर्मा, मिथलेश कुमार मौर्य, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप शुक्ल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - SBI salary package , जाने क्या-क्या है ?

ये भी पढ़ें - विद्यालय निरीक्षक संघ के निर्वाचन की दृष्टिगत प्रतिभाग करने वाले सदस्यों खंड शिक्षा अधिकारियों को 26 को विशेष अवकाश