स्नातकों को पीएम इंटर्नशिप करने का सर्वाधिक मौका


नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोगाम के तहत अब तक कंपनियों ने एक लाख 27 हजार से अधिक युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा अवसर स्नातक वर्ग के युवाओं के लिए है, जिनके पास कुल 35,063 पदों पर इंटर्नशिप करने का मौका है। वहीं सबसे कम 12वीं पास के लिए है, जिन्हें 8,826 पदों पर अवसर दिया जा रहा है।



बता दें, सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण के तहत एक लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराने का लक्ष्य रखा था, पर कंपनियां उससे अधिक पदों पर इंटर्नशिप देने के लिए आई हैं। ऐसे में यह भविष्य के हिसाब से अच्छे संकेत हैं।


गत 25 अक्तूबर तक इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए युवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं। अब आवेदन करने वाले युवाओं को निर्धारित नियमों के तहत चयन करने की प्रक्रिया चल रही है, जो सात नंवबर तक चलेगी।