10 October 2024

शिक्षिका ने लगाई फांसी, नवंबर में थी शादी


लखनऊ। राजेन्द्रनगर में शिक्षिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। नवंबर में उनकी शादी होनी थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। नाका के राजेन्द्रनगर निवासी इलेक्ट्रानिक व्यापारी उमाशंकर मित्तल की बेटी नेहा मित्तल (40) निजी स्कूल में शिक्षिका थी।




 उमाशंकर के मुताबिक सोमवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए। मंगलवार सुबह बेटी नेहा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। धक्का देकर दरवाजा खोला तो बेटी कमरे में पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन- फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नाका वीरेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।